हेलो दोस्तों हमलोग एंड्रॉयड स्मार्टफोन में तरह तरह के एप्स का
प्रयोग करते है जैसे गेम्स,फिल्म,संगीत, ई - बुक्स आदि जो की
गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करते है क्योंकि यहां एप्स को
आसानी से डाउनलोड किया जाता है,मैनेज किया जाता है तो
आज हम उसी प्ले स्टोर की खास १० गुप्त जानकारी के बारे में
तथा उसके विशेषता के बारे में जानेंगे जो की हम प्रतिदिन
उपयोग करते है तो चलिए एक - एक करके देख लेते है
1. Play Store Ko Download Kaise Kare?
अगर 2023 की बात किया जाए तो प्ले स्टोर प्री इंस्टॉल्ड आता
है, फिर भी अगर प्ले स्टोर का आइकॉन दिखाई नही दे रहा है
आपके एंड्रॉयड डिवाइस मे तो आप इस सिम्पल स्टेप को फॉलो
कीजिए आपका प्ले स्टोर दिखाई देने लगेगा।
1.1 आपने मोबाइल सेटिंग पर जाना है ⚙️
1.2 उसके बाद स्क्रॉल करके apps वाले ऑप्शन पर जैसे tap
कीजिएगा आपके जितने भी एप्स डाउनलोड है चाहे वो सिस्टम
एप्स हो या फिर एंड्रॉयड ऐप्स आ जायेगा।
1.3 आप को प्ले स्टोर को ढूंढना है अगर ज्यादा एप्स है ढूंढने मै
दिक्कत आ रही है तो आप उपर सर्च 🔍 वाले ऑप्शन का
इस्तेमाल कर सकते है जैसे ही सर्च 🔎 में प्ले स्टोर लिखिएगा
वैसे ही एप्स दिखाई देगा
1.4 आप को प्ले स्टोर वाले आइकॉन पर टच करना है जैसे ही
आप टच कीजिएगा आप के पास एक नया पेज दिखेगा जिस पे
आपको Enable Ke ऑप्शन को टच कर देना है आपका प्ले
स्टोर एप्स होम मैं दिखने लगेगा।
2. Play Store Se Naye Developers Ke Apps Ko
Kaise Download Kare ?
2.1 सबसे पहले अपने किसी भी ब्राउज़र को open कर लीजिए
2.2 उसके बाद सर्च 🔎 बॉक्स में टाईप कीजिए indie
Corner
2.3 सबसे पहले वाला लिंक पे जैसे टच करेंगे आपको प्ले स्टोर
में ले जायेगा वहां से आप किसी भी नए एप्स को डाउनलोड कर
सकते है।
3. Play Store Ko Manually Update Kaise Kare?
3.1 सबसे पहले Play Store के आइकॉन पर tap करना है
3.2 उसके बाद एक नया interface सामने आयेगा उसके बाद
3.3 आपको प्रोफाइल वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है
आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगा
3.4 आपको Setting वाले ऑप्शन पर टच करना है जैसे ही
टच कीजिएगा आपके सामने कुछ ऑप्शन खुल के आयेगा
3.5 आपको about के ऑप्शन पर टच करना है जैसे ही टच
कीजिएगा आपको नीचे Play Store Update लिखा दिखाई
देगा
3.6 जैसे ही Play Store Update में क्लिक कीजिएगा
आपका एप्स का version दिखाई देगा अगर update
pending होगा तो update दिखाई देगा और अगर अपडेट
किया हुआ है तो Understood लिखा दिखाई देगा।
4. Play Store Main Androids Apps Updates
4.1 सबसे पहले play Store के आइकॉन पर क्लॉक करे
4.2 उसके बाद ऊपर profile फोटो वाले आइकॉन पर टच
करे
4.3 उसके बाद पहले वाला ऑप्शन Manage Apps
& Device के ऊपर क्लिक करें
4.4 उसके बाद कुछ ऑप्शन सामने दिखाई देगा उसमे से दूसरा
वाला Updates Available पर क्लिक करें
4.5 अब आप Update All पर क्लिक करके एक साथ सभी
apps को भी Update कर सकते है या फिर जो app को
अपडेट करना है उसके सामने वाले अपडेट बटन को क्लिक
करके आप सिंगल - सिंगल अपडेट कर सकते है।
5. Wishlist
5.1 Whislist Kya hai?
Wishlish आपका पसंदीदा एप्स का एक भंडार है जिसको
आप किसी कारण बस बाद मैं डाउनलोड करना चाहते है और
आप चाहते है की ये फिर बाद मैं खोज पाएंगे या नहीं एप्स का
नाम याद रहेगा या नहीं रहेगा आपको जो aaps pasand
आए आप wishlish में add करके रख सकते है और आप
जब चाहे उस apps को डाउनलोड कर सकते है।
5.2. Wishlist Kaise Add Kare?
5.2.1 Wishlist जोड़ने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर
आइकॉन पर क्लिक करे
5.2.2 उसके बाद या तो किसी भी पसंदीदा एप्स को सर्च 🔎
करके या फिर suggestion पर आए किसी एप्स पर क्लिक
करे
5.2.3 क्लिक करने के बाद three dot पर क्लिक करें और
सेकेंड ऑप्शन Add To Wishlist पर जैसे ही क्लिक
कीजिएगा एप्स Add हो जायेगा जिसे आप कभी भी
wishlish में देख सकते है।
5.3. Add Wishlist Ko Kaise Check Kare?
5.3.1 आपको सबसे पहले play store आइकॉन पर क्लिक
करना है
5.3.2 उसके बाद प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर जैसे क्लिक
कीजिएगा कुछ ऑप्शन खुल के सामने आयेगा आपको
Library ऑप्शन पर क्लिक करना है
5.3.3 जैसे ही क्लिक कीजिएगा wishlish का ऑप्शन
दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है अब आपके सामने
wishlist में Add किए सभी एप्स देखने को मिल जायेंगे आप
आसानी से उस Apps को डाउनलोड कर सकते हैं।
6. Not Installed Apps
6.1. Not Installed Apps Kya Hai?
Not Installed Apps वो ऐप्स है जिस एप्स को हम इंस्टॉल करने के बाद Unstalled (अन इंस्टॉल) कर देते है वो ऐप्स प्लेस्टोर पर रह जाता है जो हमे नॉट इंस्टॉल्ड एप्स के रूप में दिखाई देता है।
6.2 Not Installed Apps Ko Completely Remove Kaise Kare?
सबसे पहले अपने एप्स सूची में से प्लेस्टोर एप के आइकॉन पर क्लिक करेंगे,उसके बाद प्रोफाइल पिक्चर के ऑप्शन पर टच करेंगे तो पहला ऑप्शन Manage Apps & Device ऑप्शन पर जैसे ही क्लिक करेंगे दो कैटेगरी दिखाई देंगे Overview और Manage हम Manage ऑप्शन पर क्लिक करेंगे जिसके बाद Installed ऑप्शन दिखाई देगा हमे installed पर क्लिक करना है जैसे ही Installed पर क्लिक करेंगे एक और ऑप्शन दिखाई देगा Not Installed नाम से जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे सारा लिस्ट दिखाई देने लगेंगे जिस जिस एप को remove करना है select कर लीजिए और ऊपर क्रॉस ❌ पर क्लिक करने के बाद remove ऑप्शन पर जैसे ही क्लिक कीजिएगा सेलेक्ट किया गया एप डिलीट / रिमूव हो जायेगा।
7. Google Play Store Ko Protect Kaise Kare?
सबसे पहले प्लेस्टोर एप पर आना है उसके बाद ऊपर प्रोफाइल फोटो पर जैसे ही क्लिक कीजिएगा कुछ ऑप्शन खुल कर आएगा आप को Play Protect ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद ऊपर कोना मे सेटिंग के आइकॉन पर क्लिक करना है दो ऑप्शन दिखाई देगा अगर ऑप्शन के सामने वाला टिक लगाने वाला जगह काला सा दिखाई दे रहा तो उन दोनो ऑप्शन को टिक वाले जगह को छुए तो वो नीला रंग का दिखाई देंगे तो समझिए Play Protect चालू हो गया है।
7.1 Google Play Store Ko Biometric Authentication Kaise Kare?
प्लेस्टोर एप पर जायेंगे प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करेंगे कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे Setting वाले ऑप्शन पर जैसे ही क्लिक करेंगे Biometric Authentication दिखाई देंगे
उस खाली वाले जगह को जैसे ही छुएंगे Email Id का Password मांगे गा,जो प्लेस्टोर पर linked है जैसे ही पासवर्ड भरेंगे वो जगह नीला रंग का हो जायेगा ऑथेंटिकेशन चालू हो जायेगा।
8. Google Play Store Main Theme Color Ko Kaise Change Kare?
Play Store को खोलना है प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है सेटिंग पर जायेंगे General पर जायेंगे Theme ऑप्शन पर क्लिक करेंगे Light या फिर Dark ऑप्शन का उपयोग करेंगे और थीम को चेंज करेंगे|
9. Google Play Store Apps Ko Share Kaise Kare?
सबसे पहले प्ले स्टोर एप्स पर जाए जिस एप्स को शेयर करना है उसे 🔎 सर्च कर लीजिए सर्च किए गए एप पर टेप करे उसके बाद ऊपर Corner पे Three Dot को छुए पहला सूची में Share का ऑप्शन होगा उसपे Tap करे नीचे More ऑप्शन पर जैसे ही क्लिक कीजिएगा बहुत सारा Apps खुल के आ जायेगा जहां आप अपने एप्स को शेयर कर पाएंगे|
9.1 Google Play Store Apps Ka Url Copy Kaise Kare?
सबसे पहले प्ले स्टोर एप्स पर जाए जिस एप्स को शेयर करना है उसे 🔎 सर्च कर लीजिए सर्च किए गए एप पर टेप करे उसके बाद ऊपर Corner पे Three Dot को छुए पहला सूची में Share का ऑप्शन होगा उसे छुए नीचे कॉपी Url लिखा दिखाई देगा Url Copy हो जायेगा उसे आप कहीं भी Paste कर सकते है|
10. Google Play Store Ka Download Preference Kya Hai?
डाउनलोड प्रिफरेंस एक पद्धति है जिसके जरिए हम ऐप्स को मोबाइल नेटवर्क में डाउनलोड करे या फिर Wifi के जरिए डाउनलोड करे उसे सेट कर सकते है|
10.1 Download Preference Kaise Lagaye?
Play Store को खोलेंगे उपर प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके सेटिंग पर जायेंगे Network Preferences पर जायेंगे App Download Preference पर जायेंगे तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमे से Over Any Network पर क्लिक करने से मोबाइल Data का प्रयोग होगा,Over Wifi Only पर क्लिक करेंगे तो Wifi से डाउनलोड होगा और Ask Me Every Time पर क्लिक करेंगे तो डाउनलोड होने से पहले हर बार पूछेगा किसके डाउनलोड होगा Data या फिर Wifi.
10.2 Auto Update Apps Kaise Band Kare?
Play Store को खोलेंगे उपर प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके सेटिंग पर जायेंगे Network Preferences पर जायेंगे App Download Preference पर जायेंगे ऑटो अपडेट एप्स पर क्लिक करेंगे Don't Auto Update Apps पर क्लिक करेंगे Auto Download होना बंद हो जायेगा|
0 Comments