Ticker

6/recent/ticker-posts

जाने Digilocker App क्या है और इसका Use क्या है In Hindi

Digilocker Kya Hai?

हैलो दोस्तो क्या आप जानते है की अगर कभी आप RC ,DL घर में भूल जाते है और ट्रैफिक पुलिस पकड़ लेता है और आपका RC, या फिर DL आपके पास नही है तो आपको भरी-भरकम चालान का भुगतान करना पड़ सकता है ,आप कही सरकारी ऑफिस या फिर किसी काम में जा रहे जहां आपका पर्सनल डॉक्यूमेंट का जरूरत पड़े और आप डॉक्यूमेंट को घर में ही भूल गए तो बहुत ही बड़ा प्रॉब्लम में फंस सकते है आप किस तरह से इसका उपाय लगा सकते है जिससे की आपका काम बन सकता है वो भी किसी परेशानी के बगैर तो चलिए इसी के बारे में ही इस आर्टिकल में बात करेंगे की कौन सा App है जिससे आप बिना किसी परेशानी के प्रयोग कर सकते है।


जी हां दोस्तों तो वो App का नाम Digilocker है जो की सरकार के द्वारा Verified App है और इस एप में रखे गए सभी डॉक्यूमेंट सभी सरकारी जगहो पर मान्य है चाहे वो Indian Rail का हो या फिर Airports हो इस एप मैं रखे गए सभी डॉक्यूमेंट Valid माना जायेगा।


तो आज इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से हम जान लेंगे Digilocker क्या है ,इसका उपयोग करने से क्या क्या फायदा है क्या नुकसान है,इसका Use कैसे करे आदि इसके लिए आर्टिकल पे बने रहे।




* Digilocker App क्या है What Is Digilocker App


Digilocker एक Digital Wallet है जिसे आप किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन संग्रहित करके रख सकते है और काम आने पर आसानी से बिना दिक्कत के प्रयोग में ला सकते है उदाहरण पैन कार्ड,वोटर कार्ड , वाहन सर्टिफिकेट जैसे RC,DL इत्यादि जैसे बहुत सारे ड्यूक्यूमेंट को आप वार्चुअली App के अंदर रख सकते है जिसमे आपको Physicaly ढोने का जरूरत नही पड़ेगी ।

इसे Digilocker नाम रखने का कारण ही यही है की ये एक डिजिटल लॉकर है जो पूरा प्रोटेक्ट के साथ आपके दस्तावेज को सुरक्षित तरीके से स्टोर करके रख सकता है और समय में काम के समय प्रयोग किया जा सकता है।यह App सरकारी द्वारा वेरिफाइड एप है।



* डिजिलॉकर एप के क्या क्या फायदे है What Are The Benifits Of The Digilocker App


डिजिलॉकर एप्लीकेशन के बहुत सारे फायदे है जो इस प्रकार है, एक एक करके देखे जो नीचे दिए गए है।

* दस्तावेज के फाइलों को ढोने से बचना


अगर हम दस्तावेज को digilocker में अपलोड करके रखते है तो हमे दस्तावेज फाइल को Carry या फिर ढोने की जरूरत नही पड़ती है हमे जब कभी भी दस्तावेज का जरूरत पड़े हम Digilocker के एप से वो दस्तावेज दिखा सकते है आसानी से चाहे वो RC हो,DL, पैन, आधार, वोटर, स्कूल /कॉलेज  के सर्टिफिकेट हो आदि।

* गाड़ी चालान काटने से बचना


अगर कभी ट्रैफिक पुलिस आपको रोके और कहे RC,DL दिखाने को और आपके पास Physically/Hard Copy Original Copy लाना भूल गए तो आप डिजीलॉकर के माध्यम से दिखा सकते है जरूरी दस्तावेज और भरी भरकम चालान से बच सकते है digilocker सभी सरकारी जगह में वैध है।


* फाइल या दस्तावेज खोने से बचना


कई बार हम दस्तावेज को साथ में ले तो जाते है कही भूल जाते है चाहे वो ट्रेन, बस,कही भी हो सकता है तो हमे बहुत ही परेशान हो जाते है और बहुत ही मशक्कत करना पड़ता है दस्तावेज को खोजने में,या फिर नही मिलने पर फिर से अप्लाई करने में कुछ डॉक्यूमेंट को तो हम रीजनरेट भी नहीं कर सकते है उससे अच्छा है जब तक file को लें जाना अत्यधिक जरूरी न हो तब तक आप न ही ले जाओ तो अच्छा है आप Digilocker का Use कर सकते है।


* सुरक्षा के दृष्टि से बचाव


Digilocker एक सुरक्षित एप्लीकेशन है जो भारत सरकार द्वारा वेरिफाइड है इसे आप सुरक्षित प्रयोग कर सकते है।


* स्वच्छ भारत के अनुकूल


Digilocker का प्रयोग करने से पेपर का प्रयोग नहीं होता है जिसमे पेपर का टुकड़ा इधर उधर पड़े नही रहता है जिससे जगह जगह में गंदा नही होता है जो स्वच्छ भारत के अनुरूप है।

* कही से भी एक्सेस/शेयर हो सकता है 


Digilocker को आप कही से भी एक्सेस कर सकते है चाहे आप घर से कर रहे है या फिर किसी राज्य से बाहर सोते सोते चलते चलते उठते बैठते तथा आप किसी भी दस्तावेज को शेयर कर सकते है वो भी बिना किसी झंझट के ये एक बहुत बड़ा बेनिफिट है।


* मोबाइल डाटा के अलावा Hotspot,Wifi से आसानी से कनेक्ट


कई बार होता है की जब हम दस्तावेज को डाउनलोड,अपलोड,issue ड्यूक्यूमेट का प्रयोग करते है उस समय हमारे मोबाइल डाटा का नेटवर्क खरबरहने के कारण कभी कभी कम नहीं करता है उस टाइम आप दूसरे के Hotspot या फिर फ्री Wifi का Use कर सकते है और अपना काम पर कर सकते है।



* Digilocker के समान्य नुकसान


जहां कुछ फायदे की बात की जाय वहा थोड़ा नुकसान  का रहना लाजमी है चाहे वो सामान्य ही क्यों न हो तो इसके कुछ नुकसान इस प्रकार है


* इंटरनेट पर निर्भर होना


हां दोस्तो अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो इसका उपयोग नहीं कर सकते है क्योंकि इसमें दस्तावेज को डाउनलोड,अपलोड करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है चाहे आपके पास wifi,Hotspot कुछ भी हो सकता है पर इंटरनेट कनेक्शन चाहिए ,ये कोई नुकसान वाली बात नही है फिर भी बताना जरूरी है।

* साइबर सुरक्षा के खतरे

ऐसे तो ये एप पूरा प्रोटेक्शन के साथ है फिर भी जहां डिजिटल की बात की जाय तो साइबर सुरक्षा का डर रहता है तो इसमें भी साइबर हमले हो सकते है ।


* वैध आधार कार्ड का होना 

दोस्तो आपके पास वैध आधार कार्ड का होना अनिवार्य है क्योंकि आपके जितने भी दस्तावेज है वो वैध आधार कार्ड से जुड़ा हुआ होना चाहिए इसी आधार से जुड़ी डॉक्यूमेंट को आप डिजीलॉकर में कुछ जानकारी डालकर आसानी से प्राप्त कर सकते है।

नोट : आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का लिंक होना अनिवार्य है क्योंकि आधार बेस्ड OTP इसी लिंक किए गए नंबर से ही आयेगा।


* Digilocker एप में अकाउंट कैसे बनाएं How To Create An Account In Digilocker App


How To Create Account In Digilocker


डिजिलॉकर में आप सामान्य स्टेप फॉलो करके आसानी से खाता खोल सकते है वो भी किसी परेशानी के बगैर तो चलिए स्टेप बाय स्टेप देख लेते है।

1.  सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और सर्च करना है Digilocker और उसे डाउनलोड कर लेना है।

2.  उसके बाद उसे ओपन करना है जैसे ही ओपन करेंगे भाषा का ऑप्शन आयेगा आपको अपने पसंद की भाषा चुन लेना है और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3.  जैसे ही क्लिक करेंगे एक नया पेज खोले सामने आयेगा आपको Get Started के ऑप्शन को क्लिक करना है क्योंकि आप पहली बार एप को ओपन कर रहे है।

4.  आपको Create Account का बटन दिखाई देगा आपको उसपे क्लिक करना है।

5.  फिर एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपका डिटेल्स fill up करना है जैसे नाम,लिंग,जन्मदिन,पासवर्ड,मोबाइल नंबर,आदि उसके बाद Submit के बटन को क्लिक करना है।

6.  जैसे ही सबमिट करेंगे OTP (One Time Password) डालने को कहेगा आपके दिए गए नंबर में एक OPT आएगा उसे दिए गए जगह में भर दे और Submit वाले बटन को क्लिक करे।

7.  उसके बाद आपको आधार नंबर डालने के लिए बोलेगा आप अपना आधार नंबर को भर दे और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दे आपका अकाउंट बन चुका है।


* Digilocker को Login कैसे करे How To Login Digilocker



Digilocker को Login करने के लिए आपको एप को खोलना है Login के ऑप्शन पर जाना है और user ID में मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालना है और पासवर्ड में अकाउंट बनाते वक्त जो पासवर्ड दिए थे उसको डालना होता है उसके बाद एक OTP आयेगा जैसे ही OTP भर देंगे एप खुल जायेगा।


*  Digilocker में डॉक्यूमेंट को Issued और Upload कैसे करे


सबसे पहले Issued के बारे में बात करते है उसके बाद अपलोड वाला बताते है।

* Issued Documents 


सबसे पहले आपको एप पर आना है उसके बाद Search वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद State wise या फिर Catogory Wise  Check करना है या फिर सर्च भी कर सकते है पैन कार्ड,राशन कार्ड आदि फिर उसको क्लिक करना है  उसके बाद डॉक्यूमेंट नंबर,या फिर सर्टिफिकेट नंबर जो भी खोजे भर देना है और Get Document पर क्लिक करना है आपका वो डॉक्यूमेंट आपके Issued वाले ऑप्शन पर Saved हो जाता है।


* Upload Document


सबसे पहले अपने एप के होम ऑप्शन पर जाना है जाने के बाद ड्राइव वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद नीचे Plus के Sign पर क्लिक करना है उसके बाद अपलोड वाले ऑप्शन पे क्लिक करके आप अपने किसी भी डॉक्यूमेंट को सेव करके रख सकते है।


* Mobile M-Pin कैसे सेट करे 


सबसे पहले एप को खोलना है Menu वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद Setting के ऑप्शन  पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद कुछ नया ऑप्शन सामने आयेगा जिसमे Security वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आप स्क्रीन लॉक को भी अपने एप लॉक रख सकते है या फिर 2nd  ऑप्शन 4 अंको का  M-pin भी बना सकते है और नीचे Enable App Lock को ऑन कर ले आपका M-pin सेट हो चुका है इस प्रकार आप अपने एप को लॉक भी कर सकते है।



* FAQ


Q 1. क्या Digilocker इंडियन एप्लीकेशन है?

Ans - जी हां डिजीलॉकर एक इंडियन एप्लीकेशन है।

Q 2.  क्या डिजीलॉकर वेरिफाइड एप है?

Ans - जी हां डिजीलॉकर भारत सरकार द्वारा वेरिफाइड है।

Q 3. डिजिलॉकर में कितना GB/MB तक डाटा  स्टोर कर सकते है?

Ans - डिजिलॉकर में 1GB तक डाटा स्टोर कर सकते है।

Q 4. क्या डिजिलॉकर एप सुरक्षित है?

Ans - बिल्कुल डिजिलॉकर एक सुरक्षित एप है।

Q 5. डिजिलॉकर को कब लंच किया गया था?

Ans - 2015 को 

Q 6.  डिजिलॉकर में Issued दस्तावेज को वैध माना जायेगा?

Ans - जरूर डिजिलॉकर में रखे सभी डॉक्यूमेंट वैध माना जायेगा।

Q 7. डिजिलॉकर में हम किस तरह के ड्यूक्यूमेंट संग्रहित कर सकते है?

Ans - डिजिलॉकर में हम पैन कार्ड,राशन कार्ड,स्कूल सर्टिफिकेट,व्हीकल वाले डॉक्यूमेंट आदि संग्रहित कर सकते है।

Q 8.  क्या डिजिलॉकर मुफ्त में प्रयोग कर सकते है?

Ans - डिजिलॉकर एक मुफ्त प्लेटफार्म है डॉक्यूमेंट स्टोर के लिए।

Q 9.  क्या डिजिलॉकर को ऑफलाइन Use कर सकते है?

Ans - जी हां आप केवल Issued किए गए दस्तावेज को ऑफलाइन देख सकते है बाकी अपलोड,न्यू Issued करने के लिए आपके फोन पर इंटरनेट का होना अनिवार्य है।

Q 10.  क्या डिजिलॉकर में पासवर्ड या फिर M-Pin को बदला जा सकता जा सकता है?

Ans - बिल्कुल आप फॉरगेट पासवर्ड और M- Pin के  लिए फॉरगेट M- Pin करके बदल सकते है।



Post a Comment

0 Comments