Ticker

6/recent/ticker-posts

Domain Renew Process On Godaddy

How To Domain Renew Process


हैलो दोस्तों क्या आपने कभी अपने वेबसाईट के लिए डोमेन खरीदा है अगर हां तो इसका रिन्यू भी करना अनिवार्य है आप डोमेन को जिस साल पीरियड तक के लिए खरीदे है या फिर कहे की बुक किए हो उस समय के बाद आपको उसे रिन्यू करना जरूरी होता है नही तो आप अपने डोमेन को खो भी सकते है या फिर उसके लिए आपको भारी भरकम Charge भी हो सकता है या फिर आप हमेशा हमेशा के लिए को भी सकते है इसलिए डोमेन को समय रहते रिन्यू करा लेना चाहिए ताकि आप ज्यादा Charge देने से बच सकते है।


डोमेन खरीदने के लिए अभी के समय बहुत सारे प्लेटफार्म है जिसके द्वारा आप डोमेन को बुक करा सकते है जैसे Hostinger,Godaddy,Namecheap आदि।


एक विशेष बात की आप जिस प्लेटफार्म के द्वारा डोमेन को खरीदा है उसी प्लेटफार्म के द्वारा ही रिन्यू का जो  प्रोसेस है वो काम करेगा अगर आप Godaddy से खरीदे है तो आप Godaddy से आप रिन्यू करा सकते है अपने डोमेन को अगर Hostinger के द्वारा खरीदे है तो Hostinger से ही रिन्यू कर सकते है।


आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Godaddy के माध्यम से डोमेन को रिन्यू कैसे करे उसी के बारे में बात करेंगे। आर्टिकल को पूरा पढ़े और समझे की कैसे किसी भी डोमेन को रिन्यू करते है।


लगभग सभी प्लेटफार्म में Process समान ही रहता है थोड़ा बहुत ही अलग हो सकता है।




How To Domain Renew Process On Godaddy ? गोडेडी पर डोमेन को नवानीकरण प्रक्रिया कैसे करे?


चरण 1. सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउजर को खोल लेना है और उसमे सर्च करना है Godaddy 

चरण 2. अब आपको Godaddy में Sign In कर लेना है चाहे वो Id -Password से हो या फिर जिस ईमेल को अपने Godaddy का अकाउंट बनाते वक्त रजिस्टर्ड किया था उस ईमेल से भी आप Sign In कर सकते है।

चरण 3. जैसे ही Sign In कीजिएगा आपके पास एक डैशबोर्ड खोलकर सामने आयेगा आपको दाहिने ओर ऊपर प्रोफाइल का Logo दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है

चरण 4. आपके सामने कुछ ऑप्शन खुलकर सामने आयेगा आपको Renewals & Billing ऑप्शन पर क्लिक करना है 

चरण 5. जैसे ही क्लिक कीजिएगा Manage Billing का डिटेल्स पेज खुल जायेगा जिसमे आपको Year/बर्ष चुन लेना है और अगर आपके पास किसी भी तरह का Promo Code होगा तो आप नीचे प्रोमो कोड में जाकर प्रोमो कोड को लगा सकते है

चरण 6. उसके बाद I'm Ready To Pay पर क्लिक करना है आपके पास Payment डिटेल्स पेज खुल कर आ जायेगा एप Payment Section वाले Edit Option पर क्लिक करके Payment Method Ko Change भी कर सकते है Debit Card,Net Banking,Other Upi, या फिर आपका जो डिफॉल्ट पेमेंट मोड है जिसको आप रजिस्ट्रेशन के समय दिया था उससे भी पेमेंट कर सकते है।

चरण 7. उसके बाद Continue Purchage पर क्लिक करके आप पेमेंट को पूरा कर सकते है ,आपका डोमेन रिन्यू हो जायेगा।

नोट:    ये सबसे सरल तरीका है बाकी आप दूसरे Method से भी Purchase कर सकते है।



Domain FAQs (Frequency Ask Questions)


Q 1. डोमेन का समय सीमा समाप्त होने पर क्या होता है?

उत्तर - अगर आपका डोमेन का समय सीमा समाप्त हो गया है तो आप उस डोमेन का मालिक नहीं रहे अब ये डोमेन कोई भी खरीद सकता है और कुछ भी बदलाव कर सकता है।

Q 2.  डोमेन का समय सीमा क्या है?

उत्तर - डोमेन का समय सीमा काम - से - काम 1साल और अधिक से अधिक 10 साल का होता है।

Q 3. डोमेन रिडींप्शन चार्ज क्या है?

उत्तर - जब आपका डोमेन की समाप्ति हो जाता है उसके 30 दिन के बाद एक रिडींप्शन चार्ज काटता है जो 6000-10000 कुछ भी हो सकता इसलिए समय पे डोमेन को नवीनीकरण जरूर करे।

Q 4. अपने डोमेन नाम जो समाप्त हो चुका है उसका वेलिडिटी कैसे चेक कर सकते है?

उत्तर - अपने डोमेन नाम का वेलीडिटी चेक करने के लिए आपको Whois Lookup Tools का प्रयोग करना चाहिए या फिर  Icann Whois Tools से भी आप अपने डोमेन नाम को चेक कर सकते है आप डोमेन टूल्स से भी इसका वैलिडिटी चेक कर सकते है।

Q 5. Domain नाम को खरीदने में कितना खर्च आता है?

उत्तर - डोमेन को खरीदने में ज्यादा खर्चा नहीं आता है 700 से 1800 तक में आपको बढ़िया से बढ़िया डोमेन मिल जायेगा।

Q 6. Domain को किस किस वेबसाइट से हम खरीद सकते है?

उत्तर - दोस्तों डोमेन को खरीदने के लिए  हमे अभी के समय बहुत ज्यादा प्लेटफार्म हो गया है जिसमें टॉप लिस्ट में Hostinger,Godaddy,Name Cheap, आदि से भी आप डोमेन खरीद सकते है।

Q 7. बढ़िया डोमेन कौन सा है?

उत्तर - दोस्तो आप कोई भी डोमेन ले सकते है जिसमे से .Com सबसे बढ़िया है।

Q 8. डोमेन नाम किस प्रकार के होते है?

उत्तर - डोमेन नाम मतलब .Com,.In,.Net,.Info ,.Edu आदि के जैसे होते है जो वेबसाइट को प्रोफेशनल दिखने में सहायक होता है जिससे वेबसाइट का ग्रो होने का चांस पूरा होता है।

Q 9. अगर हम अपना डोमेन नाम को खो देता हूं तो उसमे रजिस्टर्ड ईमेल का क्या होता है?

उत्तर - डोमेन में से रजिस्ट्रेशन ईमेल को हटा दिया जाता है।

Q 10. डोमेन समाप्ति के 30- 40 बाद या फिर कहे रिडींप्शन पीरियड के बाद डोमेन का क्या होता है?

उत्तर - डोमेन रिडींप्शन के बाद डोमेन नीलामी में चला जाता है तथा ज्यादा से ज्यादा रुपया में बेचाता है 10000,20000 में जैसे वैल्यू वैसे पैसा।

Q 11. Domain Expire कब होता है?

उत्तर - जब तक का अपने पीरियड बुक कर रखे है चाहे वो 1 साल हो,5 साल हो या फिर 10 साल हो  उस समय अवधि के बाद डोमेन Expire हो जाता है उसके बाद उसे रिन्यू करने का जरूरत होता है नही तो डोमेन काम करना बंद कर देता है।

Post a Comment

0 Comments