Ticker

6/recent/ticker-posts

What Is Meta Ai Llama 3 Chat Bot WhatsApp, Facebook, Instagram

Whatsapp Meta Ai Kya Hai


हैलो दोस्तों व्हाट्सएप ,फेसबुक, इंस्टा के पेरेंट्स एप Meta ने समय समय पर कुछ न कुछ अपडेट लाता रहा है जो की यूजर्स को काफी मुश्किलों से निजात पाने का महत्वपूर्ण भूमिका निभाई  है और यूजर्स को और ज्यादा सुविधा देने के लिए Meta ने अपडेट लाता रहता है जिसमें से एक का नाम है Meta Ai जो की Llama 3 के द्वारा लंच हुआ है जो काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है आज में इस आर्टिकल के माध्यम से इसी Meta Ai के बारे में बात करेंगे जो की Whatsapp,Facebook और Instagram तीनो एप में उपलब्ध है क्योंकि तीनो apps को मेटा ने खरीद लिया है इसलिए जो भी अपडेट आता है ज्यादातर तीनो का एक समान फीचर्स आता है तो चलिए एक एक कर जानते है Meta Ai क्या है?इसका उपयोग कैसे करे?इसकी विशेषता?इसका फायदा और भी बहुत कुछ तो चलिए जानते है।



What Is Meta Ai  ( Llama3  ) क्या है?


Meta Ai एक Llama 3 के द्वारा बनाया गया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है जो की नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग(NLP),कंप्यूटर विजन,रोबोटिक्स और मशीन लर्निंग पर काम करती है। ये गूगल के Gemini तथा Chat GPT की तरह  ही काम करती है इसलिए Meta Ai को इसका प्रतिद्वंदी भी माना जाना गलत नही है। इसमें आप Chat को अपने अनुसार Promt देके किसी भी तरह के जानकारी पा सकते है और इसे दूसरो के साथ साझा भी कर सकते है आसानी से। चाहे वो फोटो ,वीडियो या फिर किसी भी तरह का Math फॉर्मूला आदि कुछ भी हो सकता है।


Meta Ai के कुछ विशेषता के बारे में जाने


1. NLP नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग के बारे में जाने


Llama3 ने Meta Ai को ऐसा विकसित किया है जो मानव के भाषा को समझने और उसका जवाब देने में सक्षम बनाया है । ये मानव के भाषा को समझ कर उसका जवाब देता है चाहे वो किसी भी तरह का सवाल क्यों न हो ये कुछ ही सेकंड में उसका जवाब देने में सक्षम होता है इसे इस प्रकार बनाया ही गया है।

2. कंप्यूटर विजन के बारे में जाने

Meta Ai में आप फोटो या वीडियो के माध्यम से किसी के पेरेंट्स को या फिर उसके डिटेल्स को आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते है लामा3 ने इसे उस label तक सक्षम बनाया है।

3. रोबोटिक्स के बारे में जाने


Meta Ai में ऑटोमेटेड मशीनों को और रोबोटो को ऐसे बनाया जाता है जो मानव काम को करने की भरपूर क्षमता हो और कुछ ही सेकंड में किसी भी काम को कर सकता हो इस प्रकार से सक्षम बनाया जाता है। जो की Llama3 के द्वारा किया गया है जिसे मेटा Ai नाम दिया गया है।

4. मशीन लर्निंग के बारे में जाने


Llama 3 ने Meta Ai को मशीन लर्निंग के उच्च अल्गोरिदम और मॉडल्स पर भी अच्छा खासा काम किया है जो की किसी भी प्रकार के प्रश्न का सही जवाब का भंडार होने का सक्षम है चाहे वो किसी भी क्षेत्र से जुड़ी प्रश्न क्यों न हो ये उसका जवाब आसानी से से सकता है।

How To Use Meta Ai On WhatsApp मेटा एआई को व्हाट्सएप में कैसे उपयोग करे?


स्टेप 1. सबसे पहले अपने व्हाट्सएप एप को खोल ले

स्टेप 2. + Plus के चिन्ह के ठीक ऊपर एक गोल सा icon होगा उसपर क्लिक करना है

स्टेप 3. जैसे ही क्लिक कीजिएगा एक Pop up मैसेज आयेगा उसे परमिशन देने के लिए OK के ऑप्शन पर क्लिक करना है

स्टेप 4. आपका मेटा चैट Bot Prompt डालने के लिए तैयार है अब आप इसमें कुछ भी Prompt डाल के अपने हिसाब से काम कर सकते है।

इस प्रोसेस को एक बार करने के बाद मेटा का जो Chat Bot है वो चैट लिस्ट में आ जाता है आप चैट लिस्ट से भी चैट कर सकते है।


How To Use Meta Ai On Facebook मेटा एआई को फेसबुक में कैसे Use करे?


Step 1.  सबसे पहले अपने फेसबुक एप को Open कर ले


Step 2.  उसके बाद Messenger पर चले जाय


Step 3. उसके बाद नीचे Chat के बाद वाले Meta Ai के ऑप्शन पर क्लिक करना है


स्टेप 4. आपका Meta AI Chat Bot तैयार है चैट करने के लिए अब आप कुछ भी Prompt डाल कर अपना काम कर सकते है।


नोट:  अगर आपका Meta का ऑप्शन Show नही हो रहा है तो सबसे पहले आपको किसी भी चैट को खोल लेना है और सर्च करना है @ at वाले Sign को जैसे ही @ वाले साइन को press कीजिएगा उपर Meta AI का लोगो दिखाई पड़ेगा उसपर क्लिक करना है जैसे ही क्लिक कीजिएगा Meta भी कुछ भेजेगा आपको केवल भेजे गए मैसेज के साथ जो मेटा Icon होगा उसपर क्लिक करना होगा आपका Meta AI Chat List में भी आ जायेगा और नीचे Chat के बाद दूसरा ऑप्शन में भी आ जायेगा अब आप इसके मदद से Prompt डालके अपना काम कर सकते है।


How To Use Meta Ai On Instagram App इंस्टाग्राम में मेटा एआई का उसे कैसे करे?


Step 1. सबसे पहले अपने Instagram App को ओपन कर ले

Step 2.  उसके बाद चैट मैसेज को खोल ले और Search कर ले @ At वाले साइन

Step 3. जैसे ही Search कीजिएगा मेटा एआई का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा आपको उसपर क्लिक करना है जैसे ही क्लिक कीजिएगा आपको कुछ मैसेज भेजेगा

Step 4. आपको उस मैसेज में आया हुआ मेटा Icon पर क्लिक करना है आपका Meta AI Chat List में Show होने लगेगा

Step 5. अब आप Chat List में से Meta AI को क्लिक करके कुछ भी Prompt डाल के काम कर सकते है।


FAQ (Frequently Ask Questions)


Q 1. Meta कितने भाषा को Support Karta Hai?

Ans. फिलहाल Meta केवल इंग्लिश Language को ही Support करता है अपडेट के बाद धीरे धीरे बहुत सारे भाषा को Support करेगा।

Q 2. Meta कौन कौन से देश में चलेगा ?

Ans. Australia, Kannada, Ghana, Jamaika, Malavi, न्यूजीलैंड नाइजीरिया, पाकिस्तान, सिंगापुर, दक्षिण अफ़्रीका, युगांडा, ज़ाम्बिया और ज़िम्बाब्वे धीरे धीरे और भी देशों में उपलब्ध कराया जाएगा।

Q 3. Meta Ai को किस कंपनी ने लॉन्च किया?

Ans. Llama 3 

Q 4. Meta Ai क्या है?

Ans. Artificial Intelligence Tool

Q 5. Meta Ai किस किस App में काम करेगी?

Ans. Meta के जितने App है सबमें Facebook, Instagram,Whatsapp


Post a Comment

0 Comments